हादसे रोकने में रेलवे की बड़ी कामयाबी : देखें कैसे सामने आ रही ट्रेन को देख 380 मीटर पहले 'कवच' ने लगाया ब्रेक

Railway Kavach Technology : रेलवे ने ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए यह तकनीक विकसित की है। इसके जरिये ट्रेन यदि फुल स्पीड पर भी आमने-सामने एक ही ट्रैक पर हैं तो भी रेड सिग्नल पार करते ही इनमें ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा। इतना ही नहीं, इन दो ट्रेनों के पांच किमी के दायरे में चल रहीं बाकी ट्रेनें भी खुद-ब-खुद रुक जाएंगी। 

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन भारतीय इतिहास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। आज दो ट्रेनों दो ट्रेन को एक ही ट्रैक पर आमने-सामने स्पीड से चलाया गया। एक ट्रेन के इंजन में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सवार थे। दोनों ट्रेनें आमने-समने आईं, लेकिन कुछ दूर पहले ही ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए और दुर्घटना नहीं हुई। यह कौन सा 'कवच' था, जिसने इतनी तेजी से आ रही ट्रेनों के पहियों को मिनटों में थाम दिया। दरअसल, यह कचर तकनीक का कमाल था। जानिये, क्या थी यह तकनीक और कैसे काम करती है। 

रेड सिग्नल पार करते ही लगते हैं ब्रेक 

"

रेलवे ने ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए यह तकनीक विकसित की है। इसके जरिये ट्रेन यदि फुल स्पीड पर भी आमने-सामने एक ही ट्रैक पर हैं तो भी रेड सिग्नल पार करते ही इनमें ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा। इतना ही नहीं, इन दो ट्रेनों के पांच किमी के दायरे में चल रहीं बाकी ट्रेनें भी खुद-ब-खुद रुक जाएंगी। 

यह भी पढ़ें ट्रेन के इंजन में सवार थे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सामने से आ गई ट्रेन, 'कवच' ने बचाई जान

Latest Videos

बजट में किया गया था तकनीक का प्रावधान
आम बजट में 20,000 किमी रेल नेटवर्क, इंजन और रेलवे स्टेशनों पर कवच तकनीक लगाने का प्रावधान किया गया है। पहले चरण में दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जम्मू, चेन्नई-कोलकाता आदि व्यस्त रेल नेटवर्क को कवर किया जा रहा है। रेलवे इस तकनीक को 2024 तक सभी जगह लगाने की कोशिश में जुटा है। रेल मंत्रालय का मानना है कि इस तकनीक के आने के बाद से आमने-सामने ट्रेनों की दुर्घटना पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। 

ड्राइवर से चूक होने पर कवच अलर्ट करेगा
कवच तकनीक ट्रेन चलाते समय लोको पॉयलट के सभी क्रियाकलापों जैसे ब्रेक, हार्न, थ्रोटल हैंडल आदि की मॉनिटरिंग करती है। ड्राइवर से इसी प्रकार की चूक होने पर कवच पहले ऑडियो-वीडियो के माध्यम से अलर्ट करेगा। प्रतिक्रिया नहीं होने पर चलती ट्रेन में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएंगे। इसके अलावा ट्रेन को निर्धारित सेक्शन स्पीड से अधिक चलने नहीं देगा। कवच में आरएफआईडी डिवाइस ट्रेन के इंजन के भीतर, सिग्नल सिस्टम, रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे। कवच प्रणाली जीपीएस, रेडियो फ्रीक्वेंसी आदि तकनीक से चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल हो सकता है 12 रुपए महंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal