
Delhi Weather: उत्तर भारत में शनिवार रात से मौसम ने करवट ली। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। दिल्ली में रविवार तड़के 104 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में 21 जून तक तेज हवा और बारिश की संभावना जताई है। कई इलाकों में ओले भी गिरे। राजधानी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और आरकेपुरम में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पीतमपुरा में बिजली के खंभे में आग लगने से कई वाहन जल गए। सफदरजंग एन्क्लेव में मोबाइल टावर गिर गया।
यह भी पढ़ें: भारत की 16वीं जनगणना के लिए नोटिफिकेशन कल, पहली बार जाति गणना भी शामिल
बिहार के पटना और आसपास के इलाकों में तेज हवा और हल्की बारिश हुई। उत्तर बिहार में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के कई जिलों में भी बारिश हुई। 21 जून के बाद वहां मानसून की दस्तक हो सकती है। हिमाचल में कुछ स्थानों पर हिमपात और बारिश हुई। उत्तराखंड और राजस्थान में भी तेज हवा और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और वज्रपात से 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में 7 लोगों की मौत गर्मी से हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा और लू का असर अब कम हो चुका है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.