राजस्थान निकाय चुनावः 49 में से 28 पर कांग्रेस तो 16 पर बीजेपी ने जमाया कब्जा

राजस्थान में 49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने कुल 28 पालिकाओं में जीत हासिल की है। वहीं भाजपा ने 16 पालिकाओं पर अपना कब्जा जमाया है।नगर पालिकाओं के लिए 16 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसमें 76.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2019 11:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मंगलवार को मतगणना पूरी हो गई है। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। जिसमें कांग्रेस ने कुल 28 पालिकाओं में जीत हासिल की है। वहीं भाजपा ने 16 पालिकाओं पर अपना कब्जा जमाया है। साथ ही इस चुनाव में तीन जगह निर्दलीयों ने भी बाजी मारी है। जबकि 2 जगह के परिणाम बराबर रहे। आपको बता दें कि नगर पालिकाओं के लिए 16 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसमें 76.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया था। 

होटल में ठहराए गए पार्षद प्रत्याशी

सीएम अशोक गहलोत ने निकाय चुनाव के परिणामों पर कहा कि उम्मीद यही थी, अपेक्षा यही थी, उसके अनुकूल ही परिणाम आते दिख रहे हैं। 2 घंटे बाद तक सब मालूम पड़ जाएगा। यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि जनता ने मैंडेट दिया है। यह सोच कर की सरकार जिस रूप में परफॉर्म कर रही है उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, हम चाहेंगे कि जो समस्या शहर की भी है उनको प्राथमिकता से हल करें।  जनता ने विश्वास प्रकट किया है उनकी अपेक्षा और आशाओं के अनुरूप सरकार काम करे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। जोधपुर, अलवर, नागौर सहित पूरे प्रदेश में पार्षद प्रत्याशियों को होटल, रिजार्ट और फार्म हाउस में ठहराए जाने की सूचना है।  इसके साथ ही, प्रत्याशियों के मोबाइल बंद करा दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों को 19 नवंबर तक के लिए होटल-रिसॉर्ट व फार्म हाउस में पहुंचाए जाने की सूचना है। खबर है कि जोधपुर के प्रत्याशियों को पाली और जैसलमेर में रखा है। 

ईवीएम से हुई वोटिंग

इस चुनाव में मल्टी पोस्ट सिंगल वोट और एमके 4 और एमके 5 ईवीएम मशीनें काम में ली गईं थी। प्रदेश में 24 जिलों के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में ये चुनाव हुए।

27 नवंबर को चुना जाएगा महापौर

पार्षदों के चुनाव परिणाम आने के बाद महापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

Share this article
click me!