भाजपा ने खोले अपने पत्ते, कहा- सचिन पायलट पार्टी में आना चाहें तो उनके लिए सभी दरवाजे खुले

Published : Jul 14, 2020, 02:33 PM IST
भाजपा ने खोले अपने पत्ते, कहा- सचिन पायलट पार्टी में आना चाहें तो उनके लिए सभी दरवाजे खुले

सार

राजस्थान में जारी सियासी संकट पर भाजपा अब तक शांति से नजर बनाए रखे हुए थी। अब जब कांग्रेस ने सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है, तो भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं।

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संकट पर भाजपा अब तक शांति से नजर बनाए रखे हुए थी। अब जब कांग्रेस ने सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है, तो भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा के नेता ओम माथुर ने कहा, अगर सचिन पायलट भाजपा में आना चाहते हैं तो उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं। 

ओम माथुर ने कहा, अगर कोई भाजपा में आकर हमारी विचारधारा को स्वीकार करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। माथुर ने कहा, भाजपा इतनी बड़ी पार्टी इसलिए बनी है, क्यो इसमें लोग शामिल होत चले गए और भाजपा की विचारधारा से जुड़े। 

कौन होगा मुख्यमंत्री?
सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर माथुर ने कहा, कौन मुख्यमंत्री होगा या नहीं, यह फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है। लेकिन यह कांग्रेस का अंदरूनी झगड़ा है, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट और विधायकों के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया। 

स्थिति के लिए राहुल जिम्मेदार- उमा भारती
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा, जो कुछ राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुआ, उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। राहुल कांग्रेस में युवा नेताओं को बढ़ने नहीं देते। उन्हें लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे पढ़े लिखे और सक्षम नेता आगे आएंगे तो इन्हें बड़ा पद मिलेगा। इससे वे पीछे रह जाएंगे।

कांग्रेस में प्रतिभा पर विश्वास नहीं किया जाता
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यह देखकर दुखी हूं कि मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को किस तरह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया। यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता को पर कितना कम भरोसा दिखाया जाता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली