राजस्थान में 24 घंटे में 369 नए केस, सरकार ने 7 दिन के लिए सील किए बॉर्डर, केवल इन्हें मिलेगी छूट

राजस्थान की सरकार ने राज्य के बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील करने का निर्णय लिया है। राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है।
 

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की सरकार ने राज्य के बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील करने का निर्णय लिया है। राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान केवल वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

राजस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक, बाहरी राज्यों से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल पास के जरिए ही राजस्थान में प्रवेश हो सकता है। मेडिकल इमरजेंसी के मामले में कलेक्टर की ओर से पास जारी किया जाएगा। इसके साथ ही टोल-नाकों पर पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। 

Latest Videos

एक ही परिवार के 26 लोग मिले संक्रमित

जयपुर के रामगंज इलाके में सोमवार देर रात एक ही परिवार के 26 लोग पॉजिटिव मिले। इस परिवार का एक सदस्य कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिला था। इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट किया गया तो सभी संक्रमित पाए गए। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस मामले ने राजस्थान सरकार की चिंता बढ़ा दी।

राज्य में कोरोना का हाल

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए और 9 मरीजों ने जान गंवाई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 245 हो गई है। फिलहाल 2662 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राजस्थान में 255 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Priests Not Reached Temples In Curfew Area Of Jaipur City ...

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.76 लाख से अधिक 

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक 2 लाख 76 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 7751 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 34 हजार 335 से अधिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 843 हो गई है। वहीं, दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में अकेले मरीजों की संख्या 90 हजार 787 है। वहीं, दिल्ली में यह आंकड़ा 31 हजार 309 तक पहुंच गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार