
Rajdeep Sardesai Cancer: जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को चार महीने पहले प्रोटेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट में दी। उन्होंने बताया, 60वां जन्मदिन मनाने के कुछ ही हफ्तों बाद जुलाई में उन्हें कैंसर का पता चला, लेकिन अगस्त में हुई सफल रोबोटिक सर्जरी के बाद उन्होंने जिंदगी को नए नजरिए से देखना सीखा। राजदीप ने बताया कि एक रूटीन मेडिकल चेकअप ने उनकी दुनिया बदल दी। डॉक्टर से आए एक व्हाट्सऐप मैसेज ने जैसे सब कुछ उलट-पुलट कर दिया। 'कैंसर मुझे और कैसे?' यही सवाल उनके मन में गूंजता रहा। उन्हें तब हिम्मत मिली, जब उनके बेटे ने कहा, 'अगर कैंसर है तो प्रोस्टेट वाला होना बेहतर है, क्योंकि ये धीरे बढ़ता है और पूरी तरह ठीक हो सकता है।'
राजदीप सरदेसाई ने देश के टॉप डॉक्टरों से सलाह ली और अगस्त 2025 में दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी करवाई। सर्जरी सफल रही और स्कैन में पता चला कि कैंसर फैला नहीं था। अब वे एक्टिव सर्विलांस पर हैं, लेकिन जिंदगी को लेकर उनका नजरिया पहले से कहीं ज्यादा ग्रेटफुल और पॉजिटिव है।
राजदीप ने अपने इलाज में साथ देने वाली टीम डॉ. अंशुमन अग्रवाल, डॉ. जसविंदर पेंटल, डॉ. गोपाल शर्मा, अपनी फैमिली और दोस्तों का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'कोई दवा उस सुकून की जगह नहीं ले सकती जो अपने घर के प्यार और सपोर्ट से मिलता है।'उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने हर दिन का खाना मॉनिटर किया, बेटे ने हर मेडिकल स्टेप में गाइड किया, बेटी और दामाद छुट्टी लेकर उनके पास रहे और दोस्तों ने हर मुश्किल में साथ दिया। उन्होंने कहा 'हर इंसान का एक ऐसा व्हाट्सऐप ग्रुप होना चाहिए, जो जज न करे, बस हौसला दे।'
राजदीप ने देश के सभी लोगों से हेल्थकेयर की अपील करते हुए कहा, 'भारत में लाखों लोगों को कैंसर जांच और इलाज की सुविधा नहीं मिलती। अगर हमें बदलाव लाना है तो पब्लिक हेल्थ सिस्टम में निवेश, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और बेहतर सुविधाएं जरूरी हैं।' इस दिवाली उन्होंने सभी से CanSupport.org जैसी संस्थाओं को डोनेट करने की अपील की, ताकि किसी और की दिवाली भी रोशन हो सके। उन्होंने कहा, 'जिंदगी हमेशा आसान नहीं होती, लेकिन उसे जीने का मौका मिलना ही सबसे बड़ा आशीर्वाद है।'
इसे भी पढ़ें- Prostate cancer: अचानक से शरीर में घर कर जाता है प्रोटेस्ट कैंसर, 5 तरीकों से पुरुष करें देखभाल
इसे भी पढ़ें-प्रोटेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद ब्लीडिंग सहित हो सकती हैं इतनी समस्याएं