पीएम मोदी की स्मार्टफोन PLI योजना की कामयाबी, एप्पल ने एक साल में बनाए 1 लाख करोड़ के प्रोडक्ट

Published : Jan 09, 2024, 12:42 PM ISTUpdated : Jan 09, 2024, 12:51 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

एप्पल ने 2023 में जनवरी से दिसंबर तक भारत में 1 लाख करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बनाए और 65 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट निर्यात किया। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इसे मोदी सरकार की स्मार्टफोन PLI योजना की कामयाबी बताया है।

नई दिल्ली। कुछ साल पहले भारत मोबाइल फोन के सबसे बड़े आयातक देशों में एक था। चीन में बने स्मार्टफोन भारत आयात किए और बेचे जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस स्थिति को बदलने का फैसला किया था।

भारत में स्मार्टफोन बनाए जाएं और यहां बने फोन पूरी दुनिया में निर्यात किए जाएं, इसके लिए केंद्र सरकार स्मार्टफोन PLI योजना लेकर आई। इस योजना ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।

 

 

एप्पल ने एक साल में बनाए 1 लाख करोड़ के प्रोडक्ट

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक्स पर एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर को शेयर किया है। खबर की हेडलाइन Apple's India Crop:1 Lcr iPhones है। राजीव चन्द्रशेखर ने लिखा, "नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी स्मार्टफोन पीएलआई योजना शानदार काम कर रही है। रिकॉर्ड टूट रहे हैं। एप्पल ने 2023 में जनवरी से दिसंबर तक भारत में 1 लाख करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बनाए और 65 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट निर्यात किया। भारत में इस कंपनी द्वारा 12 महीने में किया गया यह मोबाइल फोन का सबसे अधिक उत्पादन और निर्यात है।"

यह भी पढ़ें- क्या थी भारत-पाकिस्तान के बीच 'कत्ल की रात'- कैसे पीएम मोदी ने 9 मिसाइलों से पाक को डराया?

राजीव चन्द्रशेखर ने एप्पल को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र निर्यात-आधारित निर्माता में बदलता जा रहा है। भारत सरकार हर कदम पर आपका भागीदार है।

यह भी पढ़ें- DGP-IGP कांफ्रेंस में बोले PM मोदी- 'डाटा के साथ काम करे पुलिस-डंडे से नहीं'- दिया यह लक्ष्य

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली