प्रधानमंत्री मोदी पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस में विश्वास करते हैं, पिछले सरकारों की तुलना में महंगाई कम हुई: राजीव चन्द्रशेखर

यूपीए के 10 साल के कार्यकाल को लॉस्ट डिकेड करार देते Rajeev Chandrasekhar ने तत्कालीन सरकार की कार्य-पद्धति की तीखी आलोचना की।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 1, 2024 1:10 PM IST

Rajeev Chandrasekhar on Modi Government: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता एवं जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल के दौरान भारत में गहरा संरचनात्मक परिवर्तन देखा गया और भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था में शुमार है। राज्य मंत्री यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पीएम पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस में रखते हैं विश्वास

Latest Videos

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस में विश्वास करते हैं और उन्होंने बीते 10 साल में इस संस्कृति को प्रोत्साहन देकर देश में गहरा, संरचनात्मक, स्थायी परिवर्तन लाया है। इसी बदलाव के कारण भारत ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी आर्थिक विकास दर हासिल की है। जबकि यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल के बाद वे देश की अर्थव्यवस्था के विकास दर 5.3 प्रतिशत रह गई थी।

दशकों से अनसुलझी समस्याओं का किया समाधान

आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार ने दशकों से अनसुलझी समस्याओं समाधान किया है। यूपीए के 10 साल के कार्यकाल को लॉस्ट डिकेड करार देते उन्होंने तत्कालीन सरकार की कार्य-पद्धति की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल के लॉस्ट डिकेड के दौरान भारत में भ्रष्टाचार और क्रोनी लेंडिंग के कारण अर्थव्यवस्था का बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि उस दौरान देश के बैंकिंग सिस्टम पर कुछ ही कारोबारी घरानों का कब्जा था, जिसके कारण बैंकों के एनपीए में इजाफा हुआ, लेकिन मौजूदा सरकार के प्रयासों से बैंकों की हालत सुधरी है और एनपीए एक दषक के निचले स्तर पर आ गया है। अब नये उद्यमियों एवं स्टार्टअप को बैंकों से कर्ज मिल रहे हैं।

चंद्रशेखर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' के कारण आज भारत की विकास दर 8.4 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। यूपीए सरकार के ‘लॉस्ट डिकेड’ के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था, भारत दुनिया की फ्रैजाइल-फाइव अर्थव्यवस्थाओं की सूची में था, लेकिन भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार की तुलना में यूपीए सरकार में महंगाई की दर ज्यादा थी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ढाई वर्षों तक महंगाई की दर दोहरे अंकों में रही। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ के लगभग लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं और रोजगार के अवसरों में भी 12 से 14 गुना इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

प्राइवेट सेक्टर्स के 25 लोगों को केंद्र में मिली नियुक्ति की मंजूरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर्स जैसे अहम पदों पर होंगे तैनात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण