दिग्गज उद्योगपतियों का सरकार में हस्तक्षेप कम हुआ, इसलिए असुरक्षित महसूस कर रहे; भाजपा सांसद

राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ''कुछ दिग्गज कारोबारी असुरक्षित हैं, हां। इसका कारण है कि अब यूपीए सरकार वाले सुनहरे दिन खत्म हो गए हैं, जिनमें इन दिग्गजों का सरकार और उसकी नीतियों पर प्रभाव रहता था।''

नई दिल्ली. भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बजाज समूह के चेयरमैन उद्योगपति राहुल बजाज द्वारा मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हां इस वक्त कुछ दिग्गज उद्योगपति असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अब इन दिग्गजों का सरकार में हस्तक्षेप और नीतियां बनाने में दबाव खत्म हो गया है। हालांकि, राजीव चंद्रशेखर ने सीधे तौर पर राहुल बजाज का जिक्र नहीं किया।

दरअसल, राहुल बजाज ने हाल ही में एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के सामने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने शाह से कहा था कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम सरकार की आलोचना कर सकते थे। लेकिन अब हम आपकी आलोचना करेंगे तो मुझे लगता है कि आप इसे पसंद नहीं करेंगे। राहुल बजाज के बयान के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है।
 
'उद्योगपतियों का सरकार पर दबाव खत्म हुआ'
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ''कुछ दिग्गज कारोबारी असुरक्षित हैं, हां। इसका कारण है कि अब यूपीए सरकार वाले सुनहरे दिन खत्म हो गए हैं, जिनमें इन दिग्गजों का सरकार और उसकी नीतियों पर प्रभाव रहता था। अब इस मोदी सरकार में इन दिग्गजों का पहले जैसा कोई प्रभाव नहीं रहा। इसी के साथ रहो, यही न्यू इंडिया है।''
 
उन्होंने आगे लिखा, ''पुराने वंशागत उद्योगों के पास नए एंटरप्रिन्योर से सीखने के लिए बहुत कुछ है। ये दिग्गज उद्योगपति कठिन परिश्रम और नवाचार से आगे बढ़कर सम्मान प्राप्त करना सीख सकते हैं। नाकि नीतियों, लाइसेंस प्रक्रिया और सरकार से घनिष्टता के आधार पर।''

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025