BJP सांसद चंद्रशेखर ने स्मृति ईरानी से की रेप पीड़ितों को न्याय दिलवाने की मांग, ट्वीट कर लिखा न्याय करो

Published : Oct 28, 2019, 01:09 PM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 01:31 PM IST
BJP सांसद चंद्रशेखर ने स्मृति ईरानी से की रेप पीड़ितों को न्याय दिलवाने की मांग, ट्वीट कर लिखा न्याय करो

सार

 2 लड़कियों के साथ बलात्कार के बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई। मैं राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग और आपके मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करवाने और पीड़ितों को न्याय दिलवाने का आग्रह करता हूं।

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी से केरल में 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर कार्रवाई की अपील की।

चंद्रशेखर ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा- माननीय स्मृति ईरानी यह पूरी तरह राजनीतिक और अभियोजन तरीके से अंजाम दिए गए अपराधों का एक स्पष्ट मामला है। केरल के पलक्कड़ जिले में दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार के बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया, मैं राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग और आपके मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करवाने और पीड़ितों को न्याय दिलवाने का आग्रह करता हूं।

भाजपा सासंद ने बच्चियों के पीड़ित परिवार की भी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें न्याय दिलवाने का दावा किया। उन्होंने इस मामले में एक और खबर को शेयर करते हुए कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को मामले में हस्तक्षेप कर जांच करवाए जाने का अनुरोध किया। 

क्या है मामला- 

केरल में दो सगी बहनें मृत पाई गई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों का यौन शोषण किया गया था। इस मामले में कोर्ट ने 26 अक्टूबर शनिवार के दिन सभी आरोपियों को बरी कर दिया। पुलिस की कार्रवाई में पीड़ितों के लिए यह फैसला आया है जो शर्मनाक है। हालांकि शुरुआत में  खुद पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन अब आरोपियों को बरी कर दिया गया और पीड़ित परिवार न्याय के लिए ठोकरे खा रहा है। इस मामले में केरल मुख्यमंत्री की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!