रजनीकांत बोले- मुझे भी भगवा पहनाना चाहती है भाजपा, लेकिन मैं उनके जाल में नहीं फंसूंगा

फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत ने भाजपा पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर भगवा चोला पहनाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अयोध्या विवाद पर उन्होंने शांति की अपील की है। 

चेन्नई. साउथ के फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर भगवा चोला पहनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुझे भगवा रंग देने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमिल कवि थिरुवल्लुवर के साथ भी कोशिश की। लेकिन , तथ्य यह है कि न तो तिरुवल्लुवर और न ही मैं उनके जाल में फंसे।

यह एक मुर्खतापूर्ण मुद्दा है

Latest Videos

भगवा चोले को पहनना को उन्होंने इसे भाजपा का एजेंडा बताया है। ऐसे मुद्दे हैं जो अधिक महत्व के हैं जिन पर चर्चा करने की आवश्यकता है लेकिन देश के अहम मुद्दों को बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण मुद्दा है। दरअसल, रजनीकांत चेन्नई में राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के नए कार्यालय परिसर में दिवंगत फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हमला बोला है। 

मुझे बताते है बीजेपी का नेता

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि मीडिया और कुछ अन्य लोग मुझे बीजेपी का नेता बताते है, जो सही बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि हम उनके पार्टी में शामिल हो और मेरे शामिल होने से वह खुश होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरा निर्णय होगा की किस पार्टी में शामिल होना है। 

कोर्ट के आदेश को मानने की अपील

अयोध्या विवाद पर पूरी हो चुकी सुनवाई पर पूरे देश को फैसले का इंतजार है। इस बीच देश भर में यह शांति की अपील जोरों पर है। मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने देशवासियों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखे और कोर्ट के आदेश को स्वीकार करें। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result