रजनीकांत ने कहा- मिशन कश्मीर के लिए गृह मंत्री को बधाई, मोदी-शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह

Published : Aug 11, 2019, 06:00 PM ISTUpdated : Aug 12, 2019, 12:00 PM IST
रजनीकांत ने कहा- मिशन कश्मीर के लिए गृह मंत्री को बधाई, मोदी-शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह

सार

अभिनेता रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रविवार को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यह सब हुआ, खासकर आपने (अमित शाह) ने संसद में जो स्पीच दी, वह शानदार थी।

चेन्नई. अभिनेता रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रविवार को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यह सब हुआ, खासकर आपने (अमित शाह) ने संसद में जो स्पीच दी, वह शानदार थी। 

रजनीकांत चेन्नई में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पर किताब Listening, Learning and Leading के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मिशन कश्मीर के लिए गृह मंत्री को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह है। उन्होंने कहा कि अब लोग जानेंगे कि शाह कौन हैं। 

धारा 370 को लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं थी
इससे पहले शाह ने कहा, गृहमंत्री होने के नाते मेरे मन में कोई शंका नहीं थी, मेरा मानना था कि धारा 370 से कश्मीर और भारत को कुछ नहीं मिला, इसलिए इसे पहले ही हटा देना चाहिए था। मेरा मानना था कि 370 हटते ही कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो जाएगा, राज्य का विकास हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला