रजनीकांत ने कहा- मिशन कश्मीर के लिए गृह मंत्री को बधाई, मोदी-शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह

अभिनेता रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रविवार को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यह सब हुआ, खासकर आपने (अमित शाह) ने संसद में जो स्पीच दी, वह शानदार थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2019 12:30 PM IST / Updated: Aug 12 2019, 12:00 PM IST

चेन्नई. अभिनेता रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रविवार को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यह सब हुआ, खासकर आपने (अमित शाह) ने संसद में जो स्पीच दी, वह शानदार थी। 

रजनीकांत चेन्नई में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पर किताब Listening, Learning and Leading के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मिशन कश्मीर के लिए गृह मंत्री को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह है। उन्होंने कहा कि अब लोग जानेंगे कि शाह कौन हैं। 

Latest Videos

धारा 370 को लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं थी
इससे पहले शाह ने कहा, गृहमंत्री होने के नाते मेरे मन में कोई शंका नहीं थी, मेरा मानना था कि धारा 370 से कश्मीर और भारत को कुछ नहीं मिला, इसलिए इसे पहले ही हटा देना चाहिए था। मेरा मानना था कि 370 हटते ही कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो जाएगा, राज्य का विकास हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल