राजकोट लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, परषोत्तम रुपाला की जीत, धनानी परेश की हार

राजकोट सीट पर बीजेपी ने परषोत्तम रुपाला (Parshottambhai Rupala) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से धनानी परेश (Dhanani Paresh) को मैदान में उतारा था।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 2, 2024 8:58 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 09:37 PM IST

RAJKOT Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात की राजकोट सीट पर बीजेपी के परषोत्तम रुपाला (Parshottambhai Rupala) को 857984 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस के धनानी परेश (Dhanani Paresh) को 484260 वोटों से हरा दिया है। शुरुआत में दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन फिर रुपाला ने एकतरफा बढ़त बनाई और जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद उन्होंने जनता और समर्थकों का आभार जताया और खुशी जाहिर की। बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने 26 में से 25 सीटें जीते हैं।

राजकोट लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुंदरिया मोहनभाई को जीत मिली थी।

- 8वीं पास कुंदरिया मोहनभाई ने अपनी संपत्ति 6.88 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2014 के आम चुनाव में भाजपा के मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की थी।

- कल्याणजीभाई कुंडारिया ने 2014 में अपनी संपत्ति 3.95 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को जीत मिली थी।

- बावलिया पर तीन केस दर्ज थे। उनके पास 45.60 लाख रुपए की संपत्ति थी।

- 2004 के चुनाव में भाजपा के डॉ. कथीरिया वल्लभभाई रामजीभाई ने यह सीट जीता था।

- रामजीभाई ने अपनी संपत्ति 79.71 लाख रुपए बताया था। उनपर एक लाख रुपए से अधिक कर्ज था।

Note: राजकोट संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर 1884339 थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1655717 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंदरिया मोहनभाई कल्याणजीभाई ने 2019 में जीते 368407 वोटों से चुनाव जीते थे। मोहनभाई को 758645 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कगथारा ललितभाई को 390238 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में राजकोट की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। 621524 वोट पाकर कुंदरिया मोहनभाई कल्याणजीभाई सांसद बने और कांग्रेस उम्मीदवार कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को हराया। कुंवरजी को 375096 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh