राजकोट लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, परषोत्तम रुपाला की जीत, धनानी परेश की हार

Published : Jun 04, 2024, 04:27 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 09:37 PM IST
RAJKOT Lok Sabha Election Result 2024

सार

राजकोट सीट पर बीजेपी ने परषोत्तम रुपाला (Parshottambhai Rupala) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से धनानी परेश (Dhanani Paresh) को मैदान में उतारा था।

RAJKOT Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात की राजकोट सीट पर बीजेपी के परषोत्तम रुपाला (Parshottambhai Rupala) को 857984 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस के धनानी परेश (Dhanani Paresh) को 484260 वोटों से हरा दिया है। शुरुआत में दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन फिर रुपाला ने एकतरफा बढ़त बनाई और जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद उन्होंने जनता और समर्थकों का आभार जताया और खुशी जाहिर की। बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने 26 में से 25 सीटें जीते हैं।

राजकोट लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुंदरिया मोहनभाई को जीत मिली थी।

- 8वीं पास कुंदरिया मोहनभाई ने अपनी संपत्ति 6.88 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2014 के आम चुनाव में भाजपा के मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की थी।

- कल्याणजीभाई कुंडारिया ने 2014 में अपनी संपत्ति 3.95 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को जीत मिली थी।

- बावलिया पर तीन केस दर्ज थे। उनके पास 45.60 लाख रुपए की संपत्ति थी।

- 2004 के चुनाव में भाजपा के डॉ. कथीरिया वल्लभभाई रामजीभाई ने यह सीट जीता था।

- रामजीभाई ने अपनी संपत्ति 79.71 लाख रुपए बताया था। उनपर एक लाख रुपए से अधिक कर्ज था।

Note: राजकोट संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर 1884339 थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1655717 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंदरिया मोहनभाई कल्याणजीभाई ने 2019 में जीते 368407 वोटों से चुनाव जीते थे। मोहनभाई को 758645 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कगथारा ललितभाई को 390238 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में राजकोट की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। 621524 वोट पाकर कुंदरिया मोहनभाई कल्याणजीभाई सांसद बने और कांग्रेस उम्मीदवार कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को हराया। कुंवरजी को 375096 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?