लद्दाख में तनाव: दिल्ली में राजनाथ ने डोभाल और सीडीएस से की मुलाकात, 5वें दिन भी सैन्य अफसरों की बातचीत

लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बी 4 घंटे तक मीटिंग हुई। हालांकि इस मीटिंग का भी कोई खास नतीजा नहीं निकला। यह बैठक उसी जगह पर हुई, जहां दोनों देशों के जवान एक दूसरे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 2:14 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 04:10 PM IST

नई दिल्ली. लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बी 4 घंटे तक मीटिंग हुई। हालांकि इस मीटिंग का भी कोई खास नतीजा नहीं निकला। यह बैठक उसी जगह पर हुई, जहां दोनों देशों के जवान एक दूसरे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं। 

वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा सेना प्रमुखों से मुलाकात की। बैठक में लद्दाख विवाद पर चर्चा हुई। 

Latest Videos

7 सितंबर से जारी है बैठकों का दौर
बैठकों का दौर तब शुरू हुआ, जब चीन ने भारतीय इलाके पर कब्जे की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने चीन की कोशिश को नाकाम साबित कर दिया। इसके बाद 7 सितंबर से बैठकों का दौर शुरू हो गया।   

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की भी हुई बैठक
भारत और चीन में चल रहे सीमा विवाद के बीच गुरुवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच 2 घंटे चली यह बैठक रूस की राजधानी मॉस्को में एससीओ के इतर हुई। इस दौरान एक बार फिर भारत ने चीन को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा की यथास्थिति में किसी को बदलाव की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा भारत और चीन के बीच सीमा पर शांति स्थापित करने के लिए 5 पॉइंट्स पर भी सहमति बनी है।

मोदी सरकार ने ऐसा क्या किया की चीन को झुकना पड़ा था

"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता