
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड जन संवाद वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल के साथ चल रहे विवाद को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, भारत और नेपाल के बीच कोई सामान्य रिश्ता नहीं है। भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है। दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती।
राजनाथ सिंह ने कहा, लिपुलेख में रोड बनाने को लेकर अगर नेपाल के लोगों में कोई गलतफहमी पैदा हुई है तो उसका समाधान हम बैठ कर निकालेंगे। मैं पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं कि भारत में रहने वाले लोगों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर कोई भी कटुता पैदा नहीं हो सकती।
नेपाल के साथ हमारे आध्यात्मिक रिश्ते- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा, नेपाल के साथ हमारे केवल सामाजिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ते ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ते भी हैं। भारत नेपाल सीमा को लेकर जो एक भ्रम की स्थिति बनी है उसको मिल बैठ कर बातचीत के माध्यम हल कर लेंगे। बाबा पशुपतिनाथ को हम कैसे भूल सकते हैं। बाबा पशुपतिनाथ हों या चाहे हमारे भारत में काशी विश्वनाथ, सोमनाथ इन सबको अमरनाथ से अलग कोई कैसे कर सकता है?
उन्होंने कहा, यह सम्बन्ध तो इस लोक का नही है बल्कि मैं यह मानता हूं कि यह संबंध दूसरे लोक का है, जो चाह कर भी कोई इसे बदल नहीं सकता है।
हमने कश्मीर से धारा 370 समाप्त की
उन्होंने कहा, भाजपा ने अपने हर घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि हम धारा 370 खत्म करेंगे। लेकिन कुछ लोग कहते थे कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करती है। लेकिन हमने पूर्ण बहुमत मिलते ही आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.