Pahalgam आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह: पीएम मोदी के नेतृत्व में 'जैसा आप चाहेंगे वैसा होगा'

Published : May 04, 2025, 08:44 PM IST
Rajnath Singh

सार

Rajnath Singh ने पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बोले- PM Modi के नेतृत्व में आतंकवादियों को मिलेगा 'बेबाक जवाब'।

Pahalgam terror attack: रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर सख्त लहजे में जवाबी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएगा।

PM Modi जैसा आप चाहते हैं वैसा ही करके दिखाएंगे

राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित संस्कृति जागरण महोत्सव (Sanskriti Jagran Mahotsav) के मंच से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और उनकी निर्णय लेने की क्षमता आप सभी जानते हैं। उन्होंने जीवन में जोखिम उठाना सीखा है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में 'जैसा आप चाहते हैं, वैसा ही होगा'।

26 निर्दोष लोगों की हत्या, देश में आक्रोश

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack on Tourists in Pahalgam) में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हमले के बाद देशभर में भारी आक्रोश है। पूरा देश एकजुटता के साथ पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार के समर्थन में है।

कूटनीतिक कार्रवाई: पाकिस्तान पर कसे शिकंजा

हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इसमें अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP Attari) को बंद कर दिया गया। SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को पाकिस्तानियों के लिए निलंबित कर दिया गया। पाकिस्तानी नागरिकों को 40 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए। दोनों देशों के उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाई गई। साथ ही 1960 में हुए सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को भी रोक दिया गया। इसके अलावा सभी आयात-निर्यात पर बैन लगा दिया गया।

PM Modi का ऐलान: 'अब आतंक की रीढ़ तोड़ी जाएगी'

पीएम मोदी ने देश को आश्वासन देते हुए कहा कि हमले के दोषियों को ऐसी सज़ा दी जाएगी जो उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के बचे हुए ठिकानों को जड़ से खत्म किया जाए।

उधर, राजनाथ सिंह ने साफ कहा, एक रक्षा मंत्री के तौर पर देश की सीमाओं की सुरक्षा और आतंक का मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है। जो भी भारत पर हमला करने की जुर्रत करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास