राजनाथ की पाकिस्तान को दो टूक- हमें परेशान करने वालों को शांति से नहीं रहने देंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पड़ोसी देश के आतंकी तटीय इलाकों में हमला कर सकते हैं। लेकिन सरकार तटीय इलाकों और समुद्री सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कोल्लम. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पड़ोसी देश के आतंकी तटीय इलाकों में हमला कर सकते हैं। लेकिन सरकार तटीय इलाकों और समुद्री सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

राजनाथ सिंह केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी देवी के 66वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने  बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को कोई परेशान करेगा तो हम उसे शांति से नहीं रहने देंगे। 

Latest Videos

उन्होंने कहा कि हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि पड़ोसी देश के आतंकी कच्छ से लेकर केरल तक पहले तटीय इलाकों में हमले की साजिश रचें। लेकिन रक्षा मंत्री होने के नाते मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत की तटीय सुरक्षा मजबूत और ठोस है। हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। 

हम किसी को परेशान नहीं करते- राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा, जिस वक्त पुलवामा हमला हुआ, वे देश के गृहमंत्री थे। देश का कोई भी नागरिक उस हमले में शहीद जवानों के बलिदान को नहीं भूला है। राजनाथ ने कहा, ''आपको पता है कि पुलवामा हमले के बाद हमारी एयरफोर्स ने बालाकोट में कार्रवाई की। हम किसी को परेशान नहीं करते, अगर कोई हमें परेशान करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।''

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara