राजनाथ सिंह बोले- तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग से पैदा होंगी 50 हजार नई नौकरियां

Published : Jan 14, 2021, 07:02 PM IST
राजनाथ सिंह बोले- तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग से पैदा होंगी 50 हजार नई नौकरियां

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दावा किया है कि 83 तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग से देश में 50 हजार रोजगार पैदा होंगे। राजनाथ सिंह ने कहा, हमने  HAL को 83 तेजस विमान के निर्माण की मंजूरी दी है। इससे देश में 50 हजार रोजगार पैदा होंगे। राजनाथ सिंह कर्नाटक पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व सैनिक दिवस (Veterans Day) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

बेंगलुरु. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दावा किया है कि 83 तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग से देश में 50 हजार रोजगार पैदा होंगे। राजनाथ सिंह ने कहा, हमने  HAL को 83 तेजस विमान के निर्माण की मंजूरी दी है। इससे देश में 50 हजार रोजगार पैदा होंगे। राजनाथ सिंह कर्नाटक पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व सैनिक दिवस (Veterans Day) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अंग्रेजी में एक कहावत है कि 'Once a soldier, Always a Soldier'। यह Veterans Day हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है, जो आपने और आपके परिवार ने देश की सेवा के दौरान दिए हैं।

'हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हमारी सेना मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम'
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कोई महाशक्ति हमारे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है तो हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भारत किसी देश के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। हम शांति और मित्रवत संबंध चाहते हैं क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस और धैर्य का परिचय दिया। 

सरकार ने दिया 83 तेजस की खरीद को मंजूरी
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली संसद की रक्षा मामलों की कमेटी (CCS) ने 83 तेजस विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी। इसमें 73 लड़ाकू और 10 ट्रेनी विमान होंगे। इसके लिए 45,700 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। 

कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा था कि तेजस भारतीय वायुसेना की रीढ़ की हड्डी बनेगा और रोजगार पैदा करेगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?