Rajnath Singh At SCO Summit: चीन की धरती से आतंक पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कुछ देश आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं

Published : Jun 26, 2025, 09:25 AM IST
Rajnath Singh at SCO Summit

सार

Rajnath Singh At SCO Summit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ सम्मेलन में आतंकवाद की कड़ी निंदा की और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।

Rajnath Singh At SCO Summit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के किंगदाओ पहुंचे हैं। सम्मेलन के दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इसके खिलाफ मिलकर लड़ने की अपील की।

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

एससीओ समिट को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात ती। उन्होंने कहा, "एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए किंगदाओ आना मेरे लिए गर्व की बात है।"

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की 48वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता, जाना प्रमुख परियोजनाओं पर चल रहा कैसा काम

आतंकवाद पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मैं हमारे मेजबानों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं और बेलारूस को एससीओ का नया सदस्य बनने पर बधाई देता हूं।"

आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बना लेते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।" राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत मानता है कि Reformed Multilateralism से देशों के बीच बातचीत और सहयोग बढ़ाया जा सकता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान