
नई दिल्ली. संसद के शीलकालीन सत्र की आज यानी 18 नवंबर से शुरूआत हो गई है। राज्यसभा का ये 250वां सत्र है। इस मौके पर राज्यसभा में सदन के भीतर नया बदलाव देखने को मिला। जिसमें मार्शल की ड्रेस बदल दी गई है। सदन की कार्यवाही शुरू हुई और आसन पर सदन के चेयरमैन वेंकैया नायडू सदन में आए तो उनके साथ खड़े होने वाले मार्शलों की वेशभूषा बदली-बदली सी नजर आई। जिसमें मार्सलों को सेना के उच्चाधिकारियों की तरह ड्रेस दी गई है।
पहले सफेद रंग का था युनिफॉर्म
राज्यसभा में चेयरमैन के पास खड़े रहने वाले मार्सल पहले सफेद रंग का यूनिफॉर्म पहनते थे। जो अब बदलकर सेना के अधिकारियों जैसी हो गई है। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वेंकैया नायडू के साथ मार्शल सदन में आए तो इन्हें देखकर राज्यसभा में हर कोई हैरान था । नई ड्रेस का रंग भी बदला हुआ है। इसका रंग ऑलिव ग्रीन है उन्हें अब पगड़ी की जगह कैप पहननी होगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.