नरेन्द्र मोदी ने कहा MSP थी, है और रहेगी, राकेश टिकैत का हठयोग देखिए, कहा- कानून बनाइए सरकार

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का आश्वासन देते हुए एक कानून बना सकती है तो यह देश के सभी किसानों के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कानून न होने के कारण व्यापारियों द्वारा किसानों से लूट की जाती है। 

नई दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का आश्वासन देते हुए एक कानून बना सकती है तो यह देश के सभी किसानों के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कानून न होने के कारण व्यापारियों द्वारा किसानों से लूट की जाती है। 

"हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रही है"
उन्होंने कहा, हमने कब कहा कि MSP समाप्त हो रही है? हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को फायदा होगा। अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटा जाता है।

Latest Videos

राकेश टिकैत की टिप्पणी तब आई जब पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि MSP थी, है और रहेगी। गरीबों के लिए किफायती राशन जारी रहेगा। मंडियों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 

पीएम ने कहा, हमें आगे बढ़ना चाहिए
"खेती को खुशहाल बनाने के लिए फैसले लेने का यह समय है। हमें आगे बढ़ना चाहिए। देश को पीछे नहीं ले जाना चाहिए। पक्ष-विपक्ष हो, इन सुधारों को मौका देना चाहिए। कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे। ठिलाई है तो कसेंगे। ऐसा नहीं है कि सब दरवाजे बंद कर दिए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडिया आधुनिक बने। एमएसपी है, था और रहेगा। जिन 80 करोड़ से अधिक लोगों को सस्ते में राशन दिया जाता है वह ही कॉन्टीन्यू रहेगा। इसलिए भ्रम फैलाने के काम में हम न जुड़े।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य