हैदराबाद डॉक्टर गैंगरेप केस पर बनेगी फिल्म; एनकाउंटर मैन से मिलने पहुंचा ये डॉयरेक्टर

Published : Feb 17, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : Feb 17, 2020, 01:42 PM IST
हैदराबाद डॉक्टर गैंगरेप केस पर बनेगी फिल्म; एनकाउंटर मैन से मिलने पहुंचा ये डॉयरेक्टर

सार

हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और आरोपियों के एनकाउंटर पर जल्द ही फिल्म बनेगी। फिल्म डॉयरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोमवार को हैदराबाद पहुंचे। यहां वे फिल्म के लिए जरूरी सभी जानकारी इकट्ठा करेंगे। 

हैदराबाद. हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और आरोपियों के एनकाउंटर पर जल्द ही फिल्म बनेगी। फिल्म डॉयरेक्टर राम गोपाल वर्मा सोमवार को हैदराबाद पहुंचे। यहां वे फिल्म के लिए जरूरी सभी जानकारी इकट्ठा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि वे शमसाबाद एसीपी और एनकाउंटर मैन के नाम से चर्चित सीवी सज्जनार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस मामले सभी जरूरी जानकारी इकट्ठी करेंगे। इससे उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में मदद मिलेगी। 

हैदराबाद में गैंगरेप के बाद की थी डॉक्टर की हत्या
तेलंगाना के हैदराबाद में 28 नवंबर को एक निर्माणाधीन पुल के नीचे वेटनरी डॉक्टर का जला हुआ शव मिला था। महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप भी हुआ था। महिला के साथ ये घटना उस वक्त घटी थी, जब वह 27 नवंबर को हैदराबाद के गच्चीबाउली से अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम मोहम्मद आरिफ (26), नवीन (20), चिंताकुंता केशावुलु (20) और शिवा (20) थे।

भागने की फिराक में थे आरोपी, एनकाउंटर में हुए ढेर
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ था जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी