सरकार ने जारी की 21 शहरों में पानी की रैंकिंग, मुंबई में सबसे साफ तो दिल्ली में पीने लायक नहीं

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 बड़े शहरों के पानी की रैंकिंग जारी किया, जिसमें मुंबई पहले नंबर पर है। मुंबई का पानी इन 20 शहरों में सबसे साफ है। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं। पीने के पानी को लेकर देशभर से शिकायतें आ रही थीं।

नई दिल्ली. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 बड़े शहरों के पानी की रैंकिंग जारी किया, जिसमें मुंबई पहले नंबर पर है। मुंबई का पानी इन 21 शहरों में सबसे साफ है। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं।पीने के पानी को लेकर देशभर से शिकायतें आ रही थीं। उपभोक्ता मंत्रालय के तहत काम करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो ने पीने के पानी के सैम्पल इकट्ठा किए थे। 

कौन शहर किस नंबर पर?

Latest Videos

पहले नंबर पर मुंबई है।, 2) हैदराबाद, 3) भुवनेश्वर, 4)रांची, 5)रायपुर, 6)अमरावती, 7)शिमला, 8)चंडीगढ़, 9)त्रिवेंद्रम, 10)पटना, 11)भोपाल, 12)गुवाहाटी, 13)बेंगलुरु, 14)गांधी नगर, 15)लखनऊ, 16)जम्मू, 17)जयपुर, 18)देहरादून, 19)चेन्नई, 20)कोलकत्ता, 21)दिल्ली

हर साल 4200 करोड़ रु. के वाटर प्यूरीफायर बिकते हैं

हर साल 4200 करोड़ रु. के वाटर प्यूरीफायर बिकते हैं। प्यूरीफायर के बाजार में सालाना 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। 2024 तक 7 गुना बढ़कर 29 हजार करोड़ का कारोबार हो जाएगा। पानी की गुणवत्ता के हिसाब से BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड रैंकिंग देता है। यह उत्पादों-सेवाओं की क्वालिटी तय करने वाली संस्था है। बीआईएस के मुताबिक 6.5 से 8.5 के बीच ph वैल्यू का पानी पीने लायक होता है।

गुणवत्ता के 10 मानक

देश के 21 बड़े में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू, गांधीनगर, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं। पानी की गुणवत्ता मापने के लिए 10 मानक तय किए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts