पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान: बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि, नीतीश कुमार-तेजस्वी भी रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए। बेटे चिराग पासवान ने पटना में दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 1:57 AM IST / Updated: Oct 10 2020, 05:34 PM IST

नई दिल्ली/पटना. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए। बेटे चिराग पासवान ने पटना में दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहे। 

इससे पहले पार्थिव शरीर शुक्रवार को पांच बजे दिल्ली से पटना लाया गया। गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। गुरुवार शाम करीब 6 बजे उनका निधन हो गया था। रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना के एलजेपी ऑफिस में रखा गया फिर करीब 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकली। बेटे चिराग पासवान ने पिता को कंधा दिया। रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दीघा घाट पहुंचा। यहां नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद चिराग ने पिता राम विलास पासवान को मुखाग्नि दी। 
 

Latest Videos



रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान कई कार्यकर्ता रोते हुए नजर आए। पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, रामविलास जी बिहार ही नहीं, देश के नेता थे, वो एक जन नेता थे। मैं अटल जी की सरकार में उनके साथ कोयला खान राज्य मंत्री था। मैं उनकी क्षमता जानता हूं। वो उपेक्षितों की एक बहुत बड़ी आवाज बने। ये उनके जाने का समय नहीं था।

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी ऑफिस पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। साथ ही चिराग पासवान से मुलाकात भी की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी वहां मौजूद थे।

 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दी थी श्रद्धांजलि
इससे पहले दिल्ली में 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

8 अक्टूबर को निधन हुआ
8 अक्टूबर को रामविलास पासवान के निधन की खबर उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी। रामविलास पासवान की 2 अक्टूबर की रात हार्ट सर्जरी हुई थी। वे पिछले करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। यह उनकी दूसरी हार्ट सर्जरी थी। इससे पहले भी उनकी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान