200 से ज्यादा मामले दर्ज, भारत लाया गया कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारा को रविवार देर रात प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गैंगस्टर रवि पुजारी को फ्रांस के जरिए दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया।

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारा को रविवार देर रात प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गैंगस्टर रवि पुजारी को फ्रांस के जरिए दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया। रवि पुजारी को सेनेगल से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। 

रवि पुजारी को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के एक गांव से सेनेगल के अफसर, रॉ और मेंगलुरु पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद भारतीय अफसर रवि पुजारा को प्रत्यर्पित करने की कोशिश में जुटे थे।  
 
कौन है पुजारी?
रवि पुजारी का जन्म कर्नाटक के मेंगलुरु में हुआ। उसके तीन बच्चे हैं। उसपर मर्डर, उगाही समेत 200 मामले दर्ज हैं। रवि गैंगस्टर छोटा राजन का करीबी रहा है। बाद में उसने खुद की गैंग बना ली थी। 2005 में रवि पुजारी की पत्नी को फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गई। बाद में इंटरपोल ने रवि पुजारी और उसकी पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। रवि पुजारी कई बॉलीवुड अभिनेताओं और नेताओं को धमका कर उगाही कर चुका है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम