रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर तार से टकराया, दुर्घटना में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) बिहार में हुए एक हादसे में बाल-बाल बच गए। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव कैम्पेन के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलिकॉप्टर तार से टकरा गया, जिससे हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए। हालांकि इस हादसे में रविशंकर प्रसाद को कोई चोट नहीं आई है। 

पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) बिहार में हुए एक हादसे में बाल-बाल बच गए। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव कैम्पेन के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलिकॉप्टर तार से टकरा गया, जिससे हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए। हादसा तब हुआ जब पटना एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक कंस्ट्रक्शन साइट पर लगे ओवरहेड वायर से टकरा गया। हालांकि इस हादसे में रविशंकर प्रसाद को कोई चोट नहीं आई है।

 

बता दें कि यह हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ, जब रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद पटना वापस लौट रहे थे। हादसे में उनके हेलिकॉप्टर के 2-3 ब्लेड टूट गए हैं। इस हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। हालांकि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि मैं चुनाव प्रचार के लिए झंझारपुर गया था। यहां हेलिकॉप्टर का रोटर ब्लेड डैमेज हो गया। हालांकि मैं पूरी तरह ठीक हूं। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने