आरबीआई का दस लाख रुपये तक के नए लोन का ऐलान, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50000 करोड़ की लिक्विडिटी फंड

कोविड महामारी में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोविड रिलेटेड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेस के लिए 50 हजार करोड़ की लिक्विडिटी का ऐलान किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 5:46 AM IST / Updated: May 05 2021, 11:34 AM IST

नई दिल्ली। कोविड महामारी में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोविड रिलेटेड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेस के लिए 50 हजार करोड़ की लिक्विडिटी का ऐलान किया है। बैंकों की तरफ से इस लिक्विडिटी का इस्‍तेमाल अस्‍पताल, ऑक्‍सीजन सप्‍लायर्स, वैक्‍सीन इम्‍पोर्टर, कोरोना दवा के लिए प्रॉयरिटी लेंडिंग के लिए किया जाएगा। 

दस लाख रुपये तक नए ऋण की मंजूरी

छोटे, मझोले और अन्य असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं के लिए दस हजार करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। ऐसे छोटे, मझोले या अन्य असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं को दस लाख रुपये तक के नए लोन को दिया जा सकेगा। यह सुविधा 31 अक्टूबर तक ली जा सकेगी। 
 

25 करोड़ तक लोन रिस्ट्रक्चरिंग की सुविधा

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि स्माॅल, मीडियम लेवल के बिजनेस के लिए 25 करोड़ रुपये तक की लोन रिस्ट्रक्चरिंग की सुविधा दी गई है। यह सुविधा उनके लिए है जिन्होंने पिछली बार नहीं ली थी।

दूसरी लहर ने अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका दिया हैः गवर्नर

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने इकोनॉमी पर तगड़ा असर डाला है। आरबीआई हालात पर नजर रखे हुए हैं। सभी रिर्सोसेज का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। दूसरी लहर के खिलाफ बड़े कदम की जरूरत है। पहली लहर के बाद से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर ने स्थितियां खराब की हैं। 

गवर्नमेंट सिक्योरिटीज पर बड़ा फैसला 

आरबीआई ने दूसरा अहम फैसला गर्वनमेंट सिक्‍युरिटीज की खरीद को लेकर किया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 35000 करोड़ रुपये की गर्वमेंट सिक्योरिटीज की खरीद का दूसरा चरण 20 मई को शुरू किया जाएगा। 

Share this article
click me!