दो हजार रुपये के नोटों को बदलने का एक और मौका: RBI ने 7 अक्टूबर तक दी मोहलत

Published : Sep 30, 2023, 05:26 PM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 06:38 PM IST
2000 Rupees Note

सार

अब सात अक्टूबर तक दो हजार के नोटों को बदला जा सकेगा। अगर इस तारीख तक नोट नहीं बदले गए तो वह रद्दी हो जाएंगे।

RBI extended last date for exchange of 2000 rupees notes: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो हजार के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले 30 सितंबर तक नोटों को बदलने की डेडलाइन तय की गई थी लेकिन काफी संख्या में नोट नहीं बदले जाने की वजह से रिजर्व बैंक ने लोगों को छूट दी है। अब सात अक्टूबर तक दो हजार के नोटों को बदला जा सकेगा। अगर इस तारीख तक नोट नहीं बदले गए तो वह रद्दी हो जाएंगे।

8 अक्टूबर से नहीं होगा नोट एक्सचेंज

आरबीआई ने कहा कि बैंक 8 अक्टूबर से 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करना बंद कर देंगे। हालांकि, लोग आरबीआई के ऑफिसों में दो हजार के नोटों को जाकर बदल सकेंगे। नोटों को इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक से भी आरबीआई को भेजकर बदला जा सकता है।

केवल 0.14 लाख करोड़ के नोट ही बचे

आरबीआई ने कहा कि उसे 19 मई तक प्रचलन में मौजूद कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये में से 3.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट प्राप्त हुए हैं। 29 सितंबर तक प्रचलन में केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बचे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली