चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 10 से ज्यादा फैंस की मौत फिर भी नहीं रुका RCB का जश्न, अधूरा रह गया हीरोज का आखिरी दीदार

Published : Jun 04, 2025, 07:21 PM IST
RCB Victory Parade stampede

सार

RCB Victory Parade: चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत का जश्न मातम में बदला। स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई फैन्स की मौत, जबकि अंदर जश्न जारी रहा। सुरक्षा इंतजामों की नाकाफी पर सवाल।

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के भीतर 4 जून को RCB की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कई फैन्स अपनी जान गंवा चुके थे। कई फैन्स तो अपने चहेते क्रिकेटर का दीदार तक नहीं कर पाए और बेमौत मारे गए। बाहर से जहां लोगों के मारे जाने की खबरें आती रहीं, वहीं स्टेडियम के भीतर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य कांग्रेसी नेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ियों को सम्मानित करते रहे। हालांकि, सम्मान कार्यक्रम का समय जरूर कम कर दिया गया।

नाकाफी थे सुरक्षा इंतजाम

RCB के लिए इस विक्ट्री परेड का आयोजन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा किया गया था। हालांकि, इसके लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम नाकाफी थे। घटना के बाद कई फैन्स ने आयोजकों और प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें फैन्स की बेकाबू भीड़ स्टेडियम के बाहर खड़ी एक कार पर चढ़ती दिख रही है। बता दें कि इस भगदड़ में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB के हजारों फैन्स अपने चहेते हीरो की एक झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग नाले के ऊपर डाले गए टेम्परेरी स्लैब पर खड़े हो गए। स्लैब लोगों का वजन नहीं सह पाया और अचानक ही टूट गया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, स्लैब टूटने के साथ ही कई लोग नीचे गिर पड़े और भीड़ उन्हें कुचलने लगी। बारिश ने हालात और खराब कर दिए, जिससे गेट नंबर 1 पर मौजूद लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिन्नास्वामी स्टेडियम के भीतर और बाहर करीब 50,000 लोगों की भीड़ जमा थी। कुछ लोगों ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। RCB के कुछ फैन्स ने बताया कि स्टेडियम के अंदर सीटें फुल थीं, पुलिस हमें अंदर नहीं जाने दे रही थी। हम लौटना चाहते थे, लेकिन गेट पर इतनी भीड़ थी कि वापस निकलना भी मुश्किल था। बता दें कि मंगलवार 3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स इलेवन को हराकर 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीती। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरू में इसी जीत का जश्न मनाया जा रहा था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना