प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा जो पत्र मिला है, वह किसने लिखा, यह बड़ा सवाल है। पत्र लिखने वाले ने खुद के सुसाइड करने की बात भी लिखी है और किसी विशाल नामक व्यक्ति को थैंक्स कहा है। उसने मोदी पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने (Pm Narendra Modi assasination threat) की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली है। ईमेल में देश भर के 20 शहरों में RDX प्लांट करने की बात लिखी गई है। इनमें भोपाल, आयजोल (मिजोरम की राजधानी), कोहिमा, भुवनेश्वर, अमृतसर, जयपुर और लखनऊ समेत तमाम शहरों के नाम लिखे हैं।
धमकी भरा यह ईमेल अंग्रेजी में लिखा गया है। इसका कुछ अंश एशियानेट न्यूज को मिला है। इसमें धमकाने वाले ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपना जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उसने विशाल नाम के किसी व्यक्ति को धन्यवाद देते हुए अपने सुसाइड करने की जानकारी दी है। पढ़ें पत्र में क्या लिखा है...
'मोदी ने जिंदगी बर्बाद की, अब मैं बमबारी करूंगा'
पत्र की शुरुआती लाइनों में उसने लिखा है- मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के लिए खतरा हूं। ई-मेल का कंटेंट इसी के संबंध में है। सभी को नमस्कार! मेरे पास 20 से अधिक आरडीएक्स (RDX) है और मैंने 20 प्रमुख शहरों में यह आरडीएक्स प्लांट कर दिया है। जैसा कि मैंने पहले कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करना चाहता हूं और मैं प्रधानमंत्री पर बमबारी करूंगा। उन्होंने मेरी जिंदगी खत्म और बर्बाद कर दी है। मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब लोग मर ही रहे हैं तो वे मेरे बम से मारे जाएंगे। मैं कुछ आतंकियों से मिला और उन्होंने RDX लेने में मेरी मदद की।
आसानी से मिल गए बम
मैं खुश हूं कि मुझे काफी आसानी से बम मिल गए और अब मैं हर जगह धमाके करूंगा। यदि तुम मुझे रोकना चाहते हो तो रोक लो। मैंने 20 स्लीपर सेल लगाए हैं और 28 फरवरी को ये एक्टिवेट हो चुके हैं। करोड़ों लोग मारे जाएंगे। इंशाअल्लाह! इस पत्र के आखिरी में लिखा है, वहां रहना, क्योंकि मैं आज सुसाइड कर लूंगा। थैंक्स विशाल। आगे की कार्रवाई के लिए यह शेयर कर रहा हूं। एनआईए ने इस मामले में कोई भी जांच या सत्यापन नहीं किया है।
पत्र में इन शहरों और राज्यों के नाम
भोपाल, आयजोल, कोहिमा, भुवनेश्वर, अमृतसर, जयपुर, अगरतला, हैदराबाद, देहरादून, लखनऊ, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गंगटोक, चेन्नई, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के नाम हैं।
यह भी पढ़ें पीएम मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर, अब छोड़ना चाहती है पाकिस्तान