देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में ओमिक्रॉन के इतने अधिक मामले सामने नहीं आए थे। गुरुवार रात तक देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 341 हो गई।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में ओमिक्रॉन के इतने अधिक मामले सामने नहीं आए थे। गुरुवार रात तक देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 341 हो गई। बुधवार को ओमिक्रॉन के 44 नए मामले मिले थे।
गुरुवार को तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 33 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 23 नए मरीज मिले। कर्नाटक में 12, दिल्ली और गुजरात में 7-7 और ओडिशा में दो नए मरीज मिले। ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। यहां 88 लोगों को इसका संक्रमण हुआ है। दिल्ली के 64, तेलंगाना के 38, तमिलनाडु के 34 और कर्नाटक के 31 लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है।
महाराष्ट्र में मिले 23 नए मरीज
महाराष्ट्र के जिन 23 लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है उनमें 17 लोगों को कोई लक्षण नहीं है। वहीं, छह लोगों में हल्के लक्षण हैं। नए रोगियों में से चार की उम्र 18 साल से कम है। ओमिक्रॉन के नए पीड़ितों में 13 पूणे, 5 मुंबई, 2 ओसमानाबाद और 1-1 ठाणे, नागपुर व मीरा-भयंदर के हैं। नए रोगियों में से 18 को कोरोना टीका का दोनों डोज लगा हुआ था। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ के नगर आयुक्त ने एक नए आदेश में कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना पर राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
कर्नाटक में मिले 12 नए मरीजों में से 10 बेंगलुरु और एक-एक मैसूर व दक्षिण कन्नड़ जिले के हैं। नए रोगियों में से तीन 12 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी महिला के परिजन हैं। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को महिला के माता-पिता और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़ें
UP चुनाव टालें, रैलियों पर लगाएं रोक, कोरोना से बचने के लिए हाईकोर्ट ने PM Modi से की अपील