मुख्यमंत्रियों से चर्चा में बोले पीएम मोदी- कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए याद किया जाएगा। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए याद किया जाएगा क्यों कि हमने मिलकर काम किया है। यह सहकारी संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा, हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे। उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी। हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

Latest Videos

छोटी फैक्ट्रियों को गाइडेंस की जरूरत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां छोटी फैक्ट्रियों को गाइडेंस और हैंड होल्डिंग की जरूरत है। मुझे पता है कि आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। इसके अलावा फिर से उद्योग पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए वैल्यू चेन्स पर मिलकर काम करना है। 

भारत में रिकवरी रेट 50% से ऊपर
पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के बड़े बड़े हेल्थ एक्सपर्ट लॉकडाउन में भारत के लोगों द्वारा दिखाए अनुशासन की चर्चा कर रहे हैं। भारत का रिकवरी रेट  50% से ऊपर पहुंच गया है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का जीवन बच रहा है। 

हर ब्लॉक और जिले से हो स्थानीय प्रोडक्ट्स की पहचान
पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में लोकल प्रोडक्ट्स को पहचान देने के लिए क्लस्टर बेस्ड रणनीति का ऐलान किया गया है। इसका लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए हमें हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट की पहचान करनी होगी, जिनकी प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करके बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाजार में उतार सकें। 

15 राज्यों से कल बात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मंगलवार को 21 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। बाकी 15 से बुधवार को चर्चा की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच