महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान की चेतावनी, देखें IMD का अपडेट

Published : May 23, 2025, 03:57 PM IST
rain alert

सार

Red Alert In Maharashtra: मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए दोबारा बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है, जबकि महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

Red Alert In Maharashtra: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 34.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में आंधी और बारिश की आशंका जताई है।

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान की आशंका

वहीं, उत्तराखंड में भी मौसम बदल गया है। ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ तेज अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट है। पहाड़ी क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और बुधवार को हुई अच्छी बारिश के बाद मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है।

आज महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश

महाराष्ट्र में प्री-मानसून की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए 23 मई को रेड अलर्ट जारी किया है जहां आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर मंडराया Coronavirus का खतरा, इन राज्यों में मिले नए केस

23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, मुंबई में 23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मुंबई में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

आईएमडी के अनुसार, यह मौसमीय बदलाव अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के कारण हो रहा है, जो दक्षिण कोंकण और गोवा के तट से सटा हुआ है। यह सिस्टम और ज्यादा सक्रिय हो सकता है जिससे कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत