कुछ लोग धर्म के नाम पर पैदा करते हैं दुश्मनी, देश पर पड़ता है इसका असर, मिलकर करना होगा मुकाबला: अजीत डोभाल

एक अंतरधार्मिक सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं जो पूरे देश पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसका मुकाबला करने के लिए धर्मगुरुओं को मिलकर काम करना होगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2022 1:07 PM IST / Updated: Jul 30 2022, 06:55 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग हैं जो धर्म और विचारधारा के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं। धार्मिक दुश्मनी पूरे देश को प्रभावित करती है। इसका मुकाबला करने के लिए धर्मगुरुओं को मिलकर काम करना होगा। 

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनाशिन परिषद (एआईएसएससी) द्वारा आयोजित एक अंतरधार्मिक सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में अजीत डोभाल ने कहा कि गलतफहमियों को दूर करने और हर धार्मिक संस्था को भारत का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। 

Latest Videos

मिलकर करना होगा धार्मिक दुश्मनी का मुकाबला 
डोभाल ने कहा, "कुछ लोग धर्म के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं जो पूरे देश पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। हम इसके मूक दर्शक नहीं हो सकते। धार्मिक दुश्मनी का मुकाबला करने के लिए हमें एक साथ काम करना होगा और हर धार्मिक संस्था को भारत का हिस्सा बनाना होगा। अगर हमने प्रयास नहीं किया तो धार्मिक दुश्मनी के दलदल में साथ डूबेंगे, अगर हमें इससे बाहर आना है तो मिलकर प्रयास करना होगा।" 

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- सरकार ने नशीले पदार्थों के प्रति अपनाई जीरो टॉलरेंस की नीति, दिख रहा असर

पीएफआई पर लगे प्रतिबंध
सम्मेलन में एआईएसएससी के तत्वावधान में धार्मिक नेताओं ने "पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने" और ऐसे अन्य मोर्चों पर एक प्रस्ताव पारित किया जो "राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त" रहे हैं। डोभाल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया, "राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और नागरिकों के बीच कलह पैदा करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।" प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि हम दृढ़ता से अनुशंसा करते हैं कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को अगर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts