बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' का कहर, दो लोगों की मौत, बारिश में इलाकों में हालात बिगड़े

बंगाल में फिर से भारी बारिश और तेज समुद्री तूफान परेशानी बढ़ा दी है। चक्रवाती तूफान ने समुद्र तटों से सटे इलाकों में रहने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चक्रवाती तूफान का असर बंगाल के साथ ही आसपास से सटे प्रदेशों पर भी दिखने लगा है। 

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में मौसम का रुख बदल गया है, लेकिन ये राहत की बात नहीं है। दरअसल पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से रेमल चक्रवाती तूफान टकराया है। रेमल नाम का ये तूफान काफी ताकतवर नजर आ रहा है। बंगाल में तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है।चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेमल चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में तेज बारिश हो रही है। करीब 8 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने बंगाल के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

बंगाल में तूफान ने ली दो जानें
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल ने दहशत का माहौल बना दिया है। तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण इलाकों में पेड़ गिरने से हाहाकार मच गया है। घटना में बुजुर्ग महिला की जान चली गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।   

Latest Videos

बंगाल से कई फ्लाइटें रद्द
रेमल चक्रवाती तूफान के कारण हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेमल का खतरा देखते हुए फिलहाल कोलकाता से उड़ने वाली कुछ फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं देवघर-पटना-देवघर की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। इससे करीब 700 यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रेमल को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराकर उठे रेमल तूफान भयावह होता जा रहा है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यहां पर हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में तेज बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल में तूफान के कारण बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। यहां तापमान में गिरावट देखी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग