बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' का कहर, दो लोगों की मौत, बारिश में इलाकों में हालात बिगड़े

बंगाल में फिर से भारी बारिश और तेज समुद्री तूफान परेशानी बढ़ा दी है। चक्रवाती तूफान ने समुद्र तटों से सटे इलाकों में रहने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चक्रवाती तूफान का असर बंगाल के साथ ही आसपास से सटे प्रदेशों पर भी दिखने लगा है। 

Yatish Srivastava | Published : May 27, 2024 3:09 AM IST / Updated: May 27 2024, 01:46 PM IST

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में मौसम का रुख बदल गया है, लेकिन ये राहत की बात नहीं है। दरअसल पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से रेमल चक्रवाती तूफान टकराया है। रेमल नाम का ये तूफान काफी ताकतवर नजर आ रहा है। बंगाल में तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है।चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेमल चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में तेज बारिश हो रही है। करीब 8 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने बंगाल के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

बंगाल में तूफान ने ली दो जानें
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल ने दहशत का माहौल बना दिया है। तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण इलाकों में पेड़ गिरने से हाहाकार मच गया है। घटना में बुजुर्ग महिला की जान चली गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।   

बंगाल से कई फ्लाइटें रद्द
रेमल चक्रवाती तूफान के कारण हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेमल का खतरा देखते हुए फिलहाल कोलकाता से उड़ने वाली कुछ फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं देवघर-पटना-देवघर की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। इससे करीब 700 यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रेमल को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराकर उठे रेमल तूफान भयावह होता जा रहा है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यहां पर हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में तेज बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल में तूफान के कारण बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। यहां तापमान में गिरावट देखी गई है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: Varanasi में पीएम मोदी किसानों को किस्त करेंगे ट्रांसफर
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की
Bridge Collapsed In Bihar: बिहार के अररिया जिले में गिरा निर्माणाधीन पुल
West Bengal Train Accident: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw पर कांग्रेस के तीखे सवाल|
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की