
नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में मौसम का रुख बदल गया है, लेकिन ये राहत की बात नहीं है। दरअसल पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से रेमल चक्रवाती तूफान टकराया है। रेमल नाम का ये तूफान काफी ताकतवर नजर आ रहा है। बंगाल में तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है।चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेमल चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल में तेज बारिश हो रही है। करीब 8 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने बंगाल के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।
बंगाल में तूफान ने ली दो जानें
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल ने दहशत का माहौल बना दिया है। तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण इलाकों में पेड़ गिरने से हाहाकार मच गया है। घटना में बुजुर्ग महिला की जान चली गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
बंगाल से कई फ्लाइटें रद्द
रेमल चक्रवाती तूफान के कारण हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेमल का खतरा देखते हुए फिलहाल कोलकाता से उड़ने वाली कुछ फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं देवघर-पटना-देवघर की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। इससे करीब 700 यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
रेमल को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराकर उठे रेमल तूफान भयावह होता जा रहा है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यहां पर हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में तेज बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल में तूफान के कारण बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। यहां तापमान में गिरावट देखी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.