70 साल में पहली बार इस गांव में पहुंची मोबाइल कनेक्टविटी, खुशी से झूमने लगे लोग, देखें Video

Published : Mar 05, 2021, 07:46 PM IST
70 साल में पहली बार इस गांव में पहुंची मोबाइल कनेक्टविटी, खुशी से झूमने लगे लोग, देखें Video

सार

 इस दुर्गम इलाके में भी BSNL का टॉवर लगा है। चुशूल पार्षद कोंचोक स्टैनजिंन ने BSNL टॉवर का उद्घाटन किया। मोबाइल फेसेलिटी मिलते ही गांव के लोग बेहद खुश हैं। 

वीडियो डेस्क। 70 साल में पहली बार पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती गांव को पहली बार मोबाइल कनेक्टविटी मिली है। 1947 से अब पहली बार इस इलाके को मोबाइल फेसेलिटी मिली हैं। इस दुर्गम इलाके में भी BSNL का टॉवर लगा है। चुशूल पार्षद कोंचोक स्टैनजिंन ने BSNL टॉवर का उद्घाटन किया। मोबाइल फेसेलिटी मिलते ही गांव के लोग बेहद खुश हैं। अपनों से बातें करते हुए उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। मेराक और खाकटेड गांवों में मोबाइल कनेक्टविटी शुरू हो गई है। सुनिए वहां के लोगों को 70 साल बाद जब कनेक्टविटी मिली तो क्या बोले। 

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग