पीएम नरेंद्र मोदी के घर के ऊपर उड़ा ड्रोन, एक्शन में आए SPG के जवान, दिल्ली पुलिस कर रही जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ा है। ड्रोन देखे जाने के बाद SPG ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ड्रोन की तलाश कर रही है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 3, 2023 3:51 AM IST / Updated: Jul 03 2023, 11:58 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ा है। इस घटना के बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात SPG (Special Protection Group) के जवान एक्शन में आ गए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सोमवार सुबह करीब 5 बजे ड्रोन पीएम आवास के ऊपर उड़ता दिखा था। इसके बाद एसपीजी के अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने ड्रोन की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ड्रोन नहीं मिला है। दरअसल, प्रधानमंत्री का आवास नो प्लाइंग जोन में आता है। इस इलाके में किसी भी ड्रोन, विमान या हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं होती है।

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं चला है पीएम आवास के पास उड़ने वाली वस्तु का पता

इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की जानकारी मिली थी। इसके बाद आसपास के इलाके में तलाशी ली गई, ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) से भी संपर्क किया गया है। उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास के पास कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली है।”

7 लोक कल्याण मार्ग पर है पीएम का आवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर है। यह मध्य दिल्ली का वीवीआईपी जोन है। पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन का सख्ती से पालन किया जाता है। इस बात पर नजर रखी जाती है कि कोई ड्रोन आसपास नहीं आए। पीएम आवास के ऊपर ड्रोन का उड़ना नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ा उल्लंघन है। इसी साल अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा था। केजरीवाल का घर भी रेड जोन में आता है। यह इलाका नो प्लाई जोन और नो ड्रोन जोन है। ड्रोन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath