
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ा है। इस घटना के बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात SPG (Special Protection Group) के जवान एक्शन में आ गए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोमवार सुबह करीब 5 बजे ड्रोन पीएम आवास के ऊपर उड़ता दिखा था। इसके बाद एसपीजी के अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने ड्रोन की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ड्रोन नहीं मिला है। दरअसल, प्रधानमंत्री का आवास नो प्लाइंग जोन में आता है। इस इलाके में किसी भी ड्रोन, विमान या हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं होती है।
दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं चला है पीएम आवास के पास उड़ने वाली वस्तु का पता
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की जानकारी मिली थी। इसके बाद आसपास के इलाके में तलाशी ली गई, ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) से भी संपर्क किया गया है। उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास के पास कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली है।”
7 लोक कल्याण मार्ग पर है पीएम का आवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर है। यह मध्य दिल्ली का वीवीआईपी जोन है। पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन का सख्ती से पालन किया जाता है। इस बात पर नजर रखी जाती है कि कोई ड्रोन आसपास नहीं आए। पीएम आवास के ऊपर ड्रोन का उड़ना नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ा उल्लंघन है। इसी साल अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा था। केजरीवाल का घर भी रेड जोन में आता है। यह इलाका नो प्लाई जोन और नो ड्रोन जोन है। ड्रोन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.