अब 23 जनवरी से मनाया जाएगा Republic Day Celebrations, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती होगी शामिल

Published : Jan 15, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Jan 15, 2022, 11:53 AM IST
अब  23 जनवरी से मनाया जाएगा Republic Day Celebrations, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती होगी शामिल

सार

सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस (Subash Chandra Bose) की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।  बता दें कि मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 

नई दिल्ली.  केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर बड़ा फैसला किया है। देश में अब गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत 23 जनवरी से होगी। यह यह 24 जनवरी से शुरू होती थी। सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस (Subash Chandra Bose) की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।  बता दें कि मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 

सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अब अहम दिवस की घोषणा कर चुकी है। अभी हाल ही में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि हार साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आइए बताते हैं सत्ता में आने के बीद मोदी सरकार ने कौन-कौन से दिवसों की घोषणा की है। 

14 अगस्त - विभाजन भयावह स्मृति दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया।

31 अक्टूबर- एकता दिवस-राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती)
राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी। इस दिन की शुरुआत भारत सरकार द्वारा सन् 2014 में की गई थी।

15 नवंबर-जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन)
देश में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने का फैसला मोदी सरकार ने लिया। आदिवासी लोगों की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए 15 से 22 नवंबर तक सप्ताह भर चलने वाले समारोहों की योजना बनाई गई।

26 नवंबर - संविधान दिवस
साल 2015 से भारत हर वर्ष 26 नवंबर को अपना संविधान दिवस मनाने का पैसला लिया गया था। इसके  लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को फैसला किया था। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता रहा है। 

26 दिसंबर- वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा। जिसका उद्देश्य दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों को श्रद्धांजलि देना है।

इसे भी पढ़ें- Army Day: लोंगेवाला सीमा चौकी पर लहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा

लंदन में भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई 80 के दशक की बकरी के सिर वाली योगिनी की मूर्ति, यूपी से हुई थी चोरी

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस