Republic Day 2022: दिल्ली में गणतंत्र दिवस-2022 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन यदि आप इस भव्य आयोजन को सामने से देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके के ठंड के बीच दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं। रिहर्सल कोरोना गाइलाइन का पालन करते किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस (gantantra diwas) के इस पावन अवसर हर वर्ष दिल्ली के राजपथ पर परेड (Parade) के भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, इस समारोह में विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं। ऐसे में आप भी गणतंत्र दिवस परेड 2022 (Republic Day Parade 2022) को सामने से देखना चाहेंगे, लेकिन यदि आपको इसके बारे में बहुत कुछ मामूल नहीं है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, जैसे की इस समारोह में शामिल होने के लिए टिकट कहां मिलेगी, इसे खरीदने का सही समय क्या है और इसके लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है। आज हम इससे जुड़ी हुए हर सवाल का जवाब देंगे।
टिकट के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कोरोना गाइडलाइन के तहत आपको गणतंत्र दिवस परेड के टिकट लेने के लिए अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ टीकाकरण सर्टिफिकेट (vaccination certificate) पत्र भी दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त आप अन्य डॉक्यूमेंट्स में वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर कोई सरकारी पहचान पत्र शामिल हैं।
इन जगहों से ले सकते हैं टिकट
अगर आप इस समारोह का टिकट लेना चाहते हैं, तो आप इन जगहों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है टिकट खरीदने का समय
इस परेड की टिकट आपको सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक मिलेगी, जबकि लंच टाइम के बाद 12:30 से 2:00 बजे तक ही टिकट मिलती है। लेकिन आज जनवरी से 25 जनवरी तक सेना भवन का टिकट काउंटर शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।
इन लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देजर केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक,इस बार 60 साल से अधिक व 15 साल से कम के बच्चों को इस समारोह नहीं शामिल हो सकते हैं।
20 से 500 रुपये तक मिलेगा टिकट
रक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड के टिकट के लिए खरीदने आपको 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक खर्च करने होंगे। टिकट की शुरुआती कीमत 20 रुपये है, इसके बाद 100 रुपये फिर 500 रुपये है। आपको रिजर्व सीट के लिए 500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप https://www।mod।gov।in/sites/default/files/MoD%20Notice%20dated%2012Jan2।।। पर भी जा कर सकते हैं।
5 से 8 हजार लोग होंगे शामिल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते, इस बार समारोह में 5 से 8, 000 लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि पिछले साल समारोह में 25,000 लोग शामिल हुए थे.
लगाए गए 300 सीसीटीवी
दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई लेयर वाले सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस इलाके में 300 से अधिक ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें लोगों के चेहरे की पहचान करने की क्षमता है। नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आतंकी खतरे के साथ ही कोरोना संक्रमण भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस कर्मियों को आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनका पालन करने की आवश्यकता है। नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
आज से 30 जनवरी तक चलेगा समारोह
बता दें कि इस साल 23 जनवरी यानी आज से ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो जाता है। 30 जनवरी तक यह समारोह चलेगा और जिसमें मुख्य समारोह 26 जनवरी को शुरू होगा। वहीं कार्यक्रम में होने वाला फ्लाईपास्ट 10 बजे के स्थान पर 10।30 बजे शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2022: इस बार गणतंत्र दिवस की परेड होगी कुछ खास, दिखेगा ऐसा नजारा जो पहले कभी नहीं हुआ