
नई दिल्ली। भारत की आजादी (Azadi ka Amrit Mahotsav) के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह भी बेहद भव्य और ऐतिहासिक होगा। गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) समारोह में अबतक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट (Fly past) दिल्ली में राजपथ (Rajpath) पर दिखेगा। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), आजादी के दीवानों को नमन करते हुए 75 विमानों के साथ राजपथ पर फ्लाईपास्ट करेगी।
75 विमानों में पांच राफेल विमान भी फ्लाई पास्ट करेंगे
वायु सेना के पीआरओ (IAF PRO) विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने सोमवार को बताया कि इन 75 विमानों में पांच राफेल (Rafael) भी शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नंदी ने कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना के विमानों सहित 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा।
यह आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि विनाश फॉर्मेशन में राजपथ के ऊपर से पांच राफेल उड़ान भरेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान हो रहे इस फ्लाईपास्ट के लिए 17 जगुआर लड़ाकू विमान (Jaguar) '75' के आकार में उड़ान भरेंगे।
फ्लाईपास्ट में वरुण फार्मेशन में भरेंगे उड़ान
आईएएफ के पीआरओ ने बताया कि नौसेना के मिग29के और पी-8आई निगरानी विमान भी वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।
भारत मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव
भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 26 जनवरी को देश का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में हर साल दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है।
इस बार ये होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस पर पांच मध्य एशियाई देशों - कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का एक दल इस बार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें:
जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.