चीन को ऐसे मिलेगा हरकतों का जवाब, इस गांव ने चीनी सामानों की खरीद और बिक्री पर लगाई रोक

महाराष्ट्र के पुणे में एक गांव के लोगों ने चीनी सामान की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। यहां अब 1 जुलाई से चीनी सामानों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 2:52 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 07:02 PM IST

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में एक गांव के लोगों ने चीनी सामान की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। यहां अब 1 जुलाई से चीनी सामानों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी। 

पुणे के कोंधवे-धवड़े गांव में पंचायत ने सालाना बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव में किसी भी दुकान पर चीनी उत्पादों की बिक्री नहीं होगी। यही नियम गांव के लोगों पर भी लागू रहेगा।

Latest Videos

गांव में लगेंगे पोस्टर
गांव के सरपंच नितिन धवड़े ने बताया, इस सर्कुलर को दुकानदारों और गांव के लोगों को भी बांट दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया, ग्राम पंचायत के सभी ठेकेदारों को भी यह बता दिया गया है कि उन्हें इस प्रस्ताव का पालन करना होगा। गांव में चीनी सामान के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में पोस्टर और बैनर भी लगाए जाएंगे। 

15 जून के बाद से हो रहा देशभर में विरोध
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। चीन की हरकत के चलते भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठ रही है। कई जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी फूंके गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini