चंडीगढ़, 22 जुलाई, 2025: पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीआईजी इंद्रजीत सिंह सिद्धू 87 वर्ष की उम्र में भी समाज सेवा में जुटे हुए हैं. वे अपनी सोसायटी की सफाई निस्वार्थ भाव से करते हैं और जगह-जगह फैले कूड़े को खुद उठाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. उनका मानना है कि अगर आप किसी विदेशी देश में जाएं और वहां की फर्श देखें तो आमतौर पर वे बहुत साफ होती हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. रिटायर्ड इंद्रजीत सिंह सिद्धू का यह समर्पण न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि समाज के लिए एक मजबूत संदेश भी है.