काम की खबरः ATM से पैसे निकालते समय रहें अलर्ट, वरना बुजुर्ग जैसा होगा हाल

बेंगलुरु में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से एटीएम कार्ड बदलकर ₹3.75 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखेबाज ने चालाकी से बुजुर्ग का कार्ड बदल दिया और अलग-अलग बार में पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बेंगलुरु: एटीएम केंद्र में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी का ध्यान भटकाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में विभिन्न चरणों में ₹3.75 लाख निकालकर धोखाधड़ी की. सुब्रमण्यपुरा ब्राइटवे लेआउट निवासी रामेगौड़ा (80) इस धोखाधड़ी का शिकार हुए. यह घटना 12 सितंबर को मैसूर बैंक सर्कल के एसबीआई एटीएम केंद्र में हुई. इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर उप्पारपेट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?: शिकायतकर्ता रामेगौड़ा उद्यानिकी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. 12 सितंबर को निजी काम से विकास सौध के पास बहुमंजिला इमारत में आए थे. अपना काम खत्म करने के बाद दोपहर 12.30 बजे मैसूर बैंक सर्कल के पास पहुंचे और पैसे निकालने के लिए एसबीआई एटीएम केंद्र गए. इसके बाद ₹5 हजार निकाले और उस पैसे को जेब में रखते समय पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन से रामेगौड़ा का एटीएम कार्ड लेकर अपना नकली एटीएम कार्ड दे दिया. इसके बाद रामेगौड़ा उस एटीएम कार्ड को जेब में रखकर घर चले गए.

Latest Videos

फिर पैसे निकालने गए तो नहीं आए पैसे:  30 सितंबर को रामेगौड़ा एस.सी. रोड स्थित एसबीआई एटीएम केंद्र में पैसे निकालने गए. कई बार कोशिश करने पर भी एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले. यह देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यह आपका एटीएम कार्ड नहीं है. इसके बाद रामेगौड़ा अपना खाता वाले आर.के. लेआउट एसबीआई शाखा में जाकर पूछताछ की तो बैंक अधिकारियों ने बताया कि आपका एटीएम कार्ड बदल गया है. 

 

पासबुक एंट्री के दौरान धोखाधड़ी का खुलासा: पासबुक एंट्री कराने पर पता चला कि 12 सितंबर से 24 सितंबर के बीच रामेगौड़ा के बैंक खाते से अलग-अलग चरणों में धोखेबाज ने ₹3.75 लाख निकाल लिए हैं. पैसे कटने के बारे में मोबाइल पर मैसेज भी आए थे, लेकिन रामेगौड़ा ने उन मैसेज पर ध्यान नहीं दिया. इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024