ये IPS बने जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल, 15 साल पहले वीरप्पन का किया था खात्मा

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहले उपराज्यपाल की नियुक्ती कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2019 3:04 AM IST / Updated: Aug 10 2019, 09:03 AM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहले उपराज्यपाल की नियुक्ती कर दी है। रिटायर हो चुके आईपीएस विजय कुमार जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपाराज्यपाल बन गए हैं। विजय कुमार वर्तमान में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। उनके पास वन, पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, कई प्रमुख विभाग हैं।

कौन है विजय कुमार

विजय कुमार 1975 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने एसटीएफ को लीड किया है। उन्होंने वन ब्रिगेड और चंदन की लकड़ी और हाथी दांत की तस्करी करने वाले डाकू वीरप्पन को मार गिराया था। विजय कुमार को नक्सल विरोध स्पेशलिस्ट माना जाता है। उन्होंने जंगल युद्ध और आतंकवाद रोधी कार्यों में माहिर माना जाता है। वे जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के आईजी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उस दौरान घाटी में आतंकवाद के खिलाफ कई सर्च ऑपरेशन चलाए थे।

छत्तीसगढ़ में भी रह चुके हैं तैनात
आईपीएस विजय कुमार को साल 2010 में छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 75 जवानों के शहीद होने के बाद डीजी बनाकर दंतेवाड़ा भेजा था। जिसके बाद इलाके में नक्सली गतिविधियों में कमी देखी गई थी। 


 

Share this article
click me!