दोस्तों को कार से छोड़ने गया था युवक, रिटायर्ड विंग कमांडर और उनकी पत्नी को कूचला, मौत

तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड विंग कमांडर और उनकी पत्नी को रौंद दिया है। जिससे दोनों की मौत हो गई है। यह घटना दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 की है। बताया जा रहा कि दोनों एक समारोह से शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 8:16 AM IST

दिल्ली. द्वारका सेक्टर-7 में एक तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन और उनकी पत्नी को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। हादसे से ठीक पहले दोनों कैब से उतरे थे और सड़क पार कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया है। उसका नाम जतिन कुमार है। 20 साल का जतिन विकासपुरी का रहनेवाला है और बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

पति-पत्नी ने तोड़ा दम

Latest Videos

घटना गुरुवार रात करीब 12.30 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से दो लोगों को चोट आई है। पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक, मृतक अमरदीप गिल (69) और उनकी पत्नी रजनी गिल (47) खून से लथपथ थे। पत्नी दर्द से तड़प रही थीं। अमरदीप सिंह गिल को तुरंत पास के मनिपाल अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अमरदीप सिंह गिल की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी पत्नी रजनी को आयुष्मान अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

समारोह से लौट रहे थे घर 

पुलिस के मुताबिक, दोनों एक समारोह में शामिल होने गए थे। सोसायटी के सामने कैब से उतरकर रोड पार कर रहे थे तभी उन्हें तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। दोनों सेक्टर-7 की नेवल एयर फोर्स सोसायटी में रहते थे। पुलिस के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी और सीसीटीवी से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि हादसा लाल रंग की कार से हुआ है। उसके बाद पुलिस गाड़ी तक पहुंची और कार चलाने वाले जतिन को अरेस्ट किया।

14 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार 

हिट ऐंड रन केस के आरोपी जतिन कुमार तक पुलिस 14 घंटे में पहुंच गई। इसके लिए घटना के बाद से ही पुलिस ऐक्टिव हो गई थी। पूरी रात गाड़ी की तलाश होती रही। कई सीसीटीवी खंगाले गए तब जाकर जतिन गिरफ्त में आया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी और कॉन्स्टेबल से मिले क्लू से आरोपी तक पहुंचा गया।

राहगीर और कांस्टेबल ने पुलिस को दिया क्लू 

रिटायर्ड विंग कमांडर अमरदीप सिंह गिल द्वारका में अपनी पत्नी रजनी के साथ रहते थे। यह उनकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं। दोनों इस समय कनाडा में हैं। पुलिस के अनुसार, घटना के समय एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी। उस गाड़ी सवार ने जतिन की गाड़ी का पीछा कर नंबर नोट कर लिया। द्वारका साउथ थाने में तैनात कॉन्स्टेबल विक्रम ने भी ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी देखी थी और नंबर नोट किया था।

घबराकर भाग निकलें 

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गाड़ी चला रहे 20 वर्षीय जतिन को पकड़ लिया। जिसकी निशानदेही पर गाड़ी बरामद कर ली गई। पुलिस की गिरफ्त में आए जतिन ने बताया कि वह वह अपने दोस्तों को छोड़ने गया था। घटना के वक्त गाड़ी में उसके दो दोस्त भी साथ थे। गाड़ी काफी स्पीड में थी और जब तक उनकी नजर दोनों घायलों पर पड़ी, काफी देर हो गई थी। हादसे के बाद सभी घबरा गए थे, इसलिए गाड़ी को स्पीड से भगाकर वहां से निकल आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut