प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक करने जा रहे हैं। इसमें देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा होगी।
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की दिशा में केंद्र सरकार पूरी तरह सजग है। जैसा दूसरी लहर के दौरान हुआ; वैसी गलतियां इस बार दुहराना बिलकुल भी नहीं चाहती। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना की तैयारियों और वैक्सीनेशन से संबंधित एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
संसद सत्र के पहले दिन मोदी ने वैक्सीन लगवाने वालों को सराहा था
मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा-आप सबका वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग गया होगा। लेकिन उसके बावजूद भी मेरी आप सब मित्रों से प्रार्थना भी है, सदन में भी सभी साथियों से प्रार्थना है कि हम सब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग दें। अब ये वैक्सीन जो है बाहु पर लगती है, और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो सब बाहुबली बन जाते हैं। और कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बाहुबली बनने के लिए एक ही उपाय है कि आपके बाहु पर वैक्सीन लगवा दीजिए।
ये Pandemic ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है, पूरी मानव जाति को अपनी चपेट में लिया हुआ है। और इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस Pandemic के संबंध में सार्थक चर्चा हो, सबसे प्राथमिकता देते हुए इसकी चर्चा हो और सारे व्यवहारू सुझाव सभी माननीय सांसदों से मिलें ताकि Pandemic के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है, कुछ कमियां रह गई हों तो उनको भी ठीक किया जा सकता है और इस लड़ाई में सब साथ मिल करके आगे बढ़ सकते हैं।