रिया चक्रवर्ती का दावा- परिवार को पता था सुशांत नशा करते हैं, बहन और जीजा के साथ लेते थे गांजा

Published : Jun 06, 2021, 10:49 PM IST
रिया चक्रवर्ती का दावा- परिवार को पता था सुशांत नशा करते हैं, बहन और जीजा के साथ लेते थे गांजा

सार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मार्च में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें रिया चक्रवर्ती का बयान भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथ से लिखे इस बयान में रिया ने दावा किया है कि सुशांत के परिवार को उनके नशा करने की जानकारी थी।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मार्च में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें रिया चक्रवर्ती का बयान भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथ से लिखे इस बयान में रिया ने दावा किया है कि सुशांत के परिवार को उनके नशा करने की जानकारी थी। इतना ही नहीं रिया ने कुछ और गंभीर आरोप सुशांत के परिवार पर लगाए हैं। 

एक्ट्रेस ने दावा किया है कि सुशांत को ड्रग्स की लत उनसे मिलने से पहले ही लग चुकी थी। इसी के चलते वे उनके करीब आए थे। साथ ही रिया ने अपने बयान में कहा, सुशांत अपनी बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ के साथ गांजा लिया करते थे। इतना ही नहीं रिया ने यह भी कहा है कि उनके परिवार को सुशांत के ड्रग्स की आदत की जानकारी थी। 

अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे शौविक 
रिया ने एनसीबी को बताया कि सुशांत की हालत जब खराब होने लगी थी, तो उनके भाई शौविक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था। लेकिन सुशांत इसके लिए राजी नहीं हुए। इतना ही नहीं रिया ने कहा कि सुशांत शौविक से इसलिए मिलते थे, ताकि वे उन्हें ड्रग्स मुहैया करा सकें।  
 
बहन पर लगाए गंभीर आरोप
रिया ने अपने बयान में सुशांत की बहन प्रियंका के उस प्रिस्क्रिप्शन का जिक्र भी किया, जो उन्होंने वॉट्सऐप पर भेजा था। इसमें कई ऐसी दवाओं का जिक्र था, जिन्हें एनडीपीएस के तहत ड्रग्स में शामिल किया गया है। इन दवाओं को दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तरुण ने सुशांत से मिले बगैर बनाया था। बिना कंसल्टेशन के ये दवाएं नहीं दी जा सकतीं। प्रिंयका ने सुशांत को दवाएं लेने की सलाह दी थी। 
 
इतना ही नहीं रिया ने कहा, इन दवाओं से सुशांत की मौत भी हो सकती थी। 8-12 जून के बीच उनकी बहन मीतू उनके साथ रह रही थीं। उन्होंने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी।

अपनी मर्जी से दिया बयान
इतना ही नहीं रिया ने यह भी लिखा है कि यह बयान किसी तरह के दबाव में नहीं दिया गया। ना ही ऐसा करने के लिए NCB द्वारा डराया धमकाया गया। सभी अधिकारियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया।

मार्च में दाखिल की थी चार्जशीट
एनसीबी ने पिछले साल जून में एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग्स एंगल की जांच की थी। एनसीबी ने 5 मार्च को 12000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सुशांत की रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 33 आरोपियों को नामजद किया है। इसमें 200 से ज्यादा गवाह भी हैं। 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला था। 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम