गरीब रिक्शेवाले ने कुत्ते को पहनाए अपने गर्म कपड़े, यूं कड़ाके की ठंड से बचाकर ले गया

Published : Jan 06, 2020, 04:49 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 04:54 PM IST
गरीब रिक्शेवाले ने कुत्ते को पहनाए अपने गर्म कपड़े, यूं कड़ाके की ठंड से बचाकर ले गया

सार

सोशल मीडिया पर लोग गरीब रिक्शेवाले का बड़ा दिल देख उसे वाहवाही दे रहे हैं। फोटो पर लोगों का प्यार जमकर बरस रहा है। हो भी क्यों न आज के मतलबी वक्त में कौन किसकी मदद करता है। 

नई दिल्ली. देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी में तो रिपोर्ट के अनुसार पिछले 119 सालों से भी ज्यादा सर्दी है। इस बार ठंड ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड खुद तोड़ दिए हैं। हाड़ कंपाती इस ठंड में न सिर्फ इंसान पशु-पक्षी भी परेशान हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक रिक्शावाले की दरियादिली देख लोगों की आंखें भर आईं। 

सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर शेयर की जा रही है। लोग इस फोटो को देख स्तब्ध रह गए हैं कि कहे तो कहें क्या?

बेजुबान को ठंड से बचाया

दरअसल इस फोटो में आपको एक रिक्शे चलाने वाला नजर आएगा। आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि रिक्शे की पिछली सीट पर एक कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। कुत्ते को रिक्शेवाले ने गर्म कपड़े पहना रखे हैं, ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके।

रिक्शे पर बैठाकर राइड भी दी

दरियादिली और इंसानियत से भरपूर ये फ़ोटो यूज़र @sevdazola द्वारा शेयर की गई है। हांलाकि, ये तस्वीर दिल्ली की किस जगह की है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है। इसके साथ ही ये भी पता नहीं चल पाया है कि रिक्शावाला कुत्ते को लेकर कहां जा रहा है। 

रिक्शेवाले की सोच को सलाम

पर जो भी है रिक्शेवाले की इस सोच को सलाम, जिसने बेज़ुबान जानवर की पीड़ा समझ कर उसे ठंड से बचाया। सोशल मीडिया पर लोग गरीब रिक्शेवाले का बड़ा दिल देख उसे वाहवाही दे रहे हैं। फोटो पर लोगों का प्यार जमकर बरस रहा है। हो भी क्यों न आज के मतलबी वक्त में कौन किसकी मदद करता है। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला