जिन गोरों ने 200 साल तक राज किया, उस इंडियन का दामाद ब्रिटिश सत्ता को चलाएगा, सुनक के श्वसुर का 1st रिएक्शन

Published : Oct 25, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 06:39 PM IST
जिन गोरों ने 200 साल तक राज किया, उस इंडियन का दामाद ब्रिटिश सत्ता को चलाएगा, सुनक के श्वसुर का 1st रिएक्शन

सार

कॉलेज के दिनों के दोस्त ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति का विवाह साल 2009 में हुआ था। अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं कृष्णा और अनुष्का। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया में एमबीए के दौरान ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दोस्ती हुई थी।

Rishi Sunak new PM of United Kingdom: जिन अंग्रेजों ने 200 साल तक हम भारतीयों को गुलाम बनाया, उस भारतीय का दामाद अब उन ब्रिटिशर्स पर राज करने जा रहा है। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताते हुए पहली बार इस पर बयान दिया है। नारायण मूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। अपने दामाद के यूनाइटेड किंगडम की बागडोर संभालने के लिए चुने जाने के बाद नारायण मूर्ति ने कहा कि ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

2009 में नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी ऋषि सुनक की शादी

कॉलेज के दिनों के दोस्त ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति का विवाह साल 2009 में हुआ था। अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं कृष्णा और अनुष्का। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया में एमबीए के दौरान ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दोस्ती हुई थी। पढ़ाई खत्म करने के बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे।

माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते

ब्रिटेन की सत्ता को संभालने जा रहे ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। Read this story...

यह भी पढ़ें:

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें यूके के नए पीएम, कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने गए

ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, आज चुने जाएंगे नेता, बोरिस जॉनसन की खास दो मंत्री आईं खुलकर समर्थन में...

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान